हैलो दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है।आज हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं वर्ड प्रोसेसिंग क्या होती है?तो दोस्तों, इस ब्लॉग को ध्यानपूर्वक।पढ़ें तभी आपको अच्छे से समझ में आएगा।
Computer के द्वारा किसी भी भाषा के अक्षरों को समायोजित करके words का निर्माण करना और उन्हें अर्थपूर्ण स्वरूप में करके एक Documents के रूप में तैयार करना वर्ड प्रोसेसिंग कहलाता है।
कार्य करने के लिए एक Application Software की आवश्यकता होती है जिसे word processor (वर्ड प्रोसेसर) कहते हैं हैं।इसके अलावा एक Hardware के रूप में एक ऐसे computer की जरूरत होती है जिससे वर्ड प्रोसेसिंग के लिए प्रयोग किए जाने वाले software इंस्टॉल किया जा सके।
आजकल ज्यादातर कंप्यूटर में Operating system के लिए windows का प्रयोग किया जाता है।और वर्ड प्रोसेसिंग के लिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का परचलित एमएस वर्ड यूज़ किया जाता है।
वर्ड डॉक्यूमेंट के डेटा को प्रिंट करने के लिए एक printer की आवश्यकता होती है।
Examples of Word Processing Software:
- Wordpad
- Microsoft Word
- Lotus word pro
- Notepad
- WordPerfect (Windows only),
- AppleWorks (Mac only),
- Work pages
- OpenOffice Writer
आज आपने क्या सीखा
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को Word Processing वर्ड प्रोसेसिंग क्या होती है? के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Word Processing के बारे में समझ आ गया होगा.
मेरा आप सभी readers से गुजारिस है की आप इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी Question है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Question का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह blog Word Processing कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ new करने का मोका मिले.
0 Comments